शिक्षा विभाग में प्रशासनिक पदों पर काम करने की इच्छा रखने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने समग्र शिक्षा के तहत जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। परिषद ने बताया कि इन पदों पर पदस्थापन […]
शिक्षा विभाग में प्रशासनिक पदों पर काम करने की इच्छा रखने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने समग्र शिक्षा के तहत जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। परिषद ने बताया कि इन पदों पर पदस्थापन प्रतिनियुक्ति के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन इंटरव्यू होंगे।
शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें प्रधानाचार्य समकक्ष और व्याख्याता समकक्ष अधिकारियों को मौका मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल जयपुर स्थित कार्यालय की ओर से आयोजित ऑनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 9 से 13 फरवरी रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आमतौर पर विभागीय परीक्षाओं में लिखित परीक्षा का प्रावधान होता है, लेकिन इस बार परिषद ने ऑनलाइन इंटरव्यू के जरिए चयन करने का फैसला किया है। इससे चयन प्रक्रिया में तेजी आएगी और जल्द ही रिक्त पदों पर अधिकारी मिल सकेंगे।
सक्षम स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार समग्र शिक्षा के जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में संभावित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
रामेश्वर प्रसाद जीनगर, कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी