प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए 10 महीने के लिए होगी नियुक्ति 11 हजार रुपए मिलेगा मासिक वेतन
पीएमश्री स्कूलों में रोजगार की नई राह खुलेगी। इन स्कूलों में तीन वर्षीय पूर्व प्राथमिक बाल वाटिका कक्षाओं के संचालन के लिए एक- एक शिक्षक व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। दोनों की सेवाएं प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से होगी। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर समसा एडीपीसी ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कार्यादेश जारी होते ही नए सत्र के लिए इनका पदस्थापन कर दिया जाएगा।
एनटीटी के साथ मातृभाषा जरूरी
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक पीएमश्री स्कूलों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण के लिए एनटीटी या डिप्लोमा ट्रेंड अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति किया जाएगा। ये भी शर्त है कि शिक्षक को बच्चों को उनकी मातृ भाषा या स्थानीय भाषा में शिक्षण करवाना होगा। यानि उसे स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है। सफाई संबंधी कार्य के लिए नियुक्त होने वाले सहयोगी कर्मचारी के लिए योग्यता का अलग से निर्धारण नहीं किया गया है।
10 महीने के लिए 11 हजार मानदेय
पीएमश्री स्कूलों में नियुक्ति होने पर बाल वाटिका शिक्षक को 11 हजार व सहयोगी कर्मचारी को 6 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा। दोनों को ये मानदेय 10 महीने तक दिया जाएगा।
शुरुआत 402 स्कूलों से
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक व सहयोगी कर्मचारी फिलहाल प्रदेश की पहले चरण की 402 पीएमश्री स्कूलों में ही नियुक्त होंगे। इसके बाद अगले चरण की स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
क्या है पीएमश्री स्कूल
पीएमश्री योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर में सरकारी स्कूलों का चयन कर उन्हें मॉडल रूप दे रही है। नई शिक्षा नीति के मुताबिक इन स्कूलों में अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ 21वीं सदी के कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा, खेल, कला आदि पहलुओं पर बल दिया जाता है। स्मार्ट क्लासरूम, ई-लर्निंग मॉड्यूल, वर्चुअल लैब की सुविधाओं के साथ इसमें पर्यावरण अनुकूलता व परिवार व समुदाय की भागीदारी को भी बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ गतिविधियां होती है।
टैंडर जारी कर दिए हैं
पहले चरण की पीएमश्री स्कूलों की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के लिए एक शिक्षक व एक सहायक कर्मचारी की नियुक्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टैंडर को खोलने के साथ ही प्लेसमेंट एजेंसी का चयन किया जाएगा।
कल्पना शर्मा, एडीपीसी, समसा, भीलवाड़ा