प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को मजबूत आधार देने के लिए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को मजबूत आधार देने के लिए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब प्रदेश के सभी शिक्षा विभागीय दफ्तरों में केवल भारत में निर्मित सामान की खरीद और उपयोग होगा। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विनिर्माण क्षेत्र के विकास और आर्थिक प्रगति को गति देने के लिए मेक इन इंडिया की परिकल्पना की थी। इसी दिशा में शिक्षा विभाग ने कदम उठाते हुए सभी कार्यालयों को निर्देशित किया है कि अपने यहां उपयोग होने वाली सभी सामग्री चाहे वह स्टेशनरी हो, फर्नीचर हो, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हों या अन्य उपभोग की वस्तुएं। सभी भारत निर्मित ही खरीदी और इस्तेमाल की जाएं।