लघु उद्योग भारती की दिल्ली में बैठक
विश्वकर्मा भवन दीनदयाल उपाध्याय मार्ग दिल्ली में लघु उद्योग भारती के टेक्सटाइल उत्पाद समूह की बैठक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल के सान्निध्य एवं चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष लघु उद्योग भारती महेश हुरकट के संयोजन में हुई। इसमें स्पिनिंग, वीविंग, प्रोसेसिंग, गारमेंट आयात निर्यात, स्किल डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च और मार्केटिंग सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इसमें देश भर के टेक्सटाइल क्षेत्र के चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। हुरकट ने पीटीए एवं एफडीवाई पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) हटवाने के लिए जोर दिया। सरकार ने 22 जून 2023 को पीटीए एवं एफडीवाई पर क्यूसीओ लगा दिया। इससे पीओवाई और एफडीवाई का आयात तो घट गया, और कपड़े का आयात बढ़ गया। इसके कारण उद्योगों को काम नहीं मिला और कपड़ा आयात हो रहा है। इसका अर्थ यह है कि सरकार को आयात को कम करना है तो यह ध्यान रखना होगा कि हमारी इंडस्ट्री बढे, न कि कम हो। कपड़े पर क्यूसीओ लगे एवं रॉ मटेरियल से क्यूसीओ को हटाया जाना चाहिए। भीलवाड़ा महिला इकाई अध्यक्ष पल्लवी लढ़ा ने निर्यात संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। रवि जाजू ने टेक्निकल टेक्सटाइल के विषय में सुझाव दिया।