अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा
भीलवाड़ा जिले के बागौर थाना क्षेत्र के दादिया में क्वार्ट्स-फेल्सपार की खान से मिनरल निकालने के लिए 200 फीट नीचे उतरे दो श्रमिकों की मलबे के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। मलबे को हटाने के लिए पुलिस क्रेन की मदद ले रही है, लेकिन अंधेरा होने के काम अटक गया है। राहत कार्य चलाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बागौर क्षेत्र में अवैध खनन का बड़ा बोलबाला है। कुछ जनप्रतिनिधि इस काम में लगे हैं। बागौर थाना क्षेत्र के दादिया ग्राम की चारागाह जमीन पर चल रहे अवैध खनन के समय अचानक पहाड़ का ऊपरी हिस्से का टीला ढह जाने से खदान पर काम कर रहे दो श्रमिक मिट्टी और पत्थर के मलवे के नीचे दब गए। मृतकों में बाज्या का खेड़ा निवासी राजू जाट (25) तथा पुरोहित का खेड़ा निवासी उदयलाल भील (22) शामिल हैं। घटना दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों का हुजूम खदान की और उमड़ पड़ा। पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगवाकर तीन जनों को नीचे उतारा, लेकिन पत्थर व मलबा नहीं हट सका। आस-पास जमा भीड़ को पुलिस नियंत्रित करती रही।