भोपाल

भोपाल में कारोबारी से 15 लाख की लूट, हवाला कनेक्शन भी निकला, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

15 Lakhs Loot in Bhopal : कोलार थाना इलाके में बुधवार को कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी। अब इस मामले में हवाला कनेक्शन भी सामने आया है। पुलिस कमिश्नर द्वारा 24 घंटों के भीतर मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

2 min read

15 Lakhs Loot in Bhopal :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके में बुधवार को कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी। अब इस मामले में हवाला कनेक्शन भी सामने आया है। इधर, कोलार पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि , पकड़े गए दोनों संदेहियों के लूट के पुराने रिकॉर्ड रहे हैं।

आपको बता दें कि, कारोबार के लिए 15 लाख रुपए उधार लेकर आ रहे एक कारोबारी से कोलार तिराहे के पास अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछ से आकर टक्कर मारी, फिर 15 लाख रूपए से भरा बैग लूटकरफरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही कोलार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

पैसे लेकर घर लौट रहा था कारोबारी

बताया जा रहा है कि जानकी नगर चूना भट्टी में रहने वाले साहिल अपने दो दोस्तों रोहित और मयूर के साथ अनाज की आढ़त का काम करते हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे साहिल अपने दोस्त रोहित के साथ जुमेराती से पैसे लेकर घर लौट रहे थे। दोनों स्कूटी पर सवार थे। व्यापार के लिए वे 15 लाख रुपए जुमेराती से अपने परिचित सोनू भाई से उधार लेकर लौट रहे थे। उस समय स्कूटी साहिल चला रहे थे।

गेस्ट हाउस के पास की वारदात

कोलार तिराहे के पास जब दोनों सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के करीब पहुंचे तभी अचानक पीछे से अपाचे बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी। अचानक लगी टक्कर से वे गिर गए। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठा बदमाश कूदकर बैग पर झपटा और बैग लूटकर बैइक पर दौबारा सवार होकर एमएसीटी चौराहे की तरफ फरार हो गए। ये पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि पीड़ित बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर सके। पीड़ितों के अनुसार, दो में से एक बदमाश वारदात के समय क्रीम कलर की शर्ट पहना था।

जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए कोलार पुलिस की एक टीम इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं, दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की बारीकी से पड़ताल करते हुए आरोपियों को तलाश रही है।

पुलिस कमिश्नर बोले- सामने आया हवाला कनेक्शन

इधर, मामले को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा का कहना है कि मामला हवाला कारोबार से जुड़ा है। रकम कहां से आई, किसने दी और क्‍यों दी, इन सब बातों की भी जांच की जा रही है। आरोपियों के संबंध में स्पष्ट सबूत मिल गए हैं। अगले 24 घंटों के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Updated on:
09 Jan 2025 04:11 pm
Published on:
09 Jan 2025 04:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर