भोपाल

मंत्री विजय शाह केस की SIT से जुड़े अफसर समेत एमपी में 8 IPS अधिकारियों के तबादले

IPS Transfer : एमपी में आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। कर्र्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह केस की जांच कर रही एसआईटी के अफसर समेत दो जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

2 min read
एमपी में 8 IPS अधिकारियों के तबादले (Photo Source- Patrika)

IPS Transfer :मध्य प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बुधवार देर रात गृह विभाग ने एक साथ 8 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर करने के आदेश जारी किए हैं। खास बात ये है कि, इस बार के तबादलों में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरेशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी केस की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य डीआईजी डी. कल्याण चक्रवर्ती को हटाकर छिंदवाड़ा रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है।

इससे पहले एसआईटी प्रमुख प्रमोद वर्मा को सागर से हटाकर जबलपुर आईजी बनाया जा चुका है। एक अन्य महत्त्वपूर्ण बदलाव में दो दिन पहले ही सागर के आईजी बनाए गए चंद्रशेखर सोलंकी का आदेश निरस्त कर दिया गया है। उन्हें वापस इंदौर एसएएफ का आईजी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह अब महिला सुरक्षा आईजी हिमानी खन्ना को सागर का नया आईजी बनाया गया है।

दो जिलों के SP बदले

एमपी में 8 IPS अधिकारियों के तबादले (Photo Source- MP Home Ministry)

इसके साथ ही दो जिलों में एसपी भी बदले गए हैं। राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा को बालाघाट का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि मौजूदा बालाघाट एसपी नागेंद्र सिंह को 25वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, उनके खिलाफ लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है।

इन्हें भी अधर से उधर किया गया

वहीं, 24वीं वाहिनी एसएएफ जावरा रतलाम में पदस्थ अमित तोलानी को राजगढ़ का नया एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार पांडे को सागर में उप पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विजय शाह केस में गठित SIT के अफसर का भी तबादला

बता दें कि हाल ही में विजय शाह से जुड़े प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं। इससे पहले भी 2 जून को राज्य सरकार ने गलत आचरण के मामलों में 4 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था।

Published on:
05 Jun 2025 09:52 am
Also Read
View All

अगली खबर