भोपाल. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के कार्यालय में पदस्थ महिला जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वे जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। पुलिस की शुरुआती जांच और मायके वालों से बातचीत के अनुसार पति से विवाद होने के बाद पूजा ने यह कदम उठाया। पूजा की 23 जनवरी 2022 को शादी हुई थी, इनका एक साल का बेटा है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के कार्यालय में पदस्थ महिला जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वे जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। पुलिस की शुरुआती जांच और मायके वालों से बातचीत के अनुसार पति से विवाद होने के बाद पूजा ने यह कदम उठाया। पूजा की 23 जनवरी 2022 को शादी हुई थी, इनका एक साल का बेटा है।
गोविंदपुरा पुलिस ने बताया कि पूजा थापक मकान नंबर 110 ए-3 साकेत नगर में परिवार के साथ रहती थीं। पूजा ने मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे घर में अंदर से कमरा बंद कर फांसी लगा ली। परिजन गेट खुलवाने के लिए बार-बार आवाज देते रहे। इसके बाद भी गेट नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो पूजा फंदे पर लटक रही थी। पति फंदे से उतार कर उन्हें एम्स अस्पताल ले गए, जहां रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। पूजा के पति निखिल दुबे टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रतिनियुक्ति पर असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।
पूजा ने आखिरी कॉल मां को किया था, तब उन्होंने पति से विवाद की बात कही। पिता से भी फोन पर बताया था कि आए दिन प्रताडि़त कर रहे हैं। मां-पिता ने उन्हें समझाइश दी थी। इसके कुछ देर बाद पूजा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पूजा थापक के भाई प्रखर ने बताया कि बहन को उसकी सास प्रताडि़त करती थी। पति ने 5 दिन पहले चाटा मारा था। खुदकुशी के पहले थी दोनों में विवाद हुआ था। इस दौरान पति ने तलाक लेने की बात कही थी, लेकिन बहन तलाक नहीं लेना चाहती थी। इससे पहले भी कई बार मारपीट कर चुके हैं।
पूजा का मायका ग्वालियर में है। पूजा और निखिल दोनों ने पीएससी की तैयारी एक साथ इंदौर में की थी। वहीं दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। पूजा का 2017 में असिस्टेंट डायरेक्टर और निखिल का 2018 में नायब तहसीलदार पद पर चयन हुआ था।