Ayushman Card: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं की तैयार होगी हेल्थ रिपोर्ट, आयुष्मान भारत मिशन के तहत दिया जाएगा लाभ, हर स्टूडेंट की होगी यूनिक आईडी, खोला जाएगा डिजिटल हेल्थ अकाउंट. पढ़ें पूरी खबर..
Ayushman Card for Students: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के डिजिटल हेल्थ अकाउंट (Digital Health Account) बनेंगे। उच्च शिक्षा विभाग आयुत निशांत वरवड़े ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आयुष्मान मिशन में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Accounts) के तहत यह कार्ड शिविर लगाकर बनाए जाएंगे। विद्यार्थियों की सभी हेल्थ रिपोर्ट डिजिटल सुरक्षित की जाएगी। एक यूनिक नंबर दिया जाएगा, जिससे उन्हें इलाज के दौरान बार-बार परामर्श पर्ची ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी। शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड पर शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त कार्य करेगा।
उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की हेल्थ कुंडली तैयार होगी। विभाग के अनुसार यह छात्रों के भविष्य के लिए बेहतर पहल साबित होगी। छात्रों की मेडिकल हिस्ट्री बनने से इलाज भी बेहतर हो सकेगा।