Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया से कथा छोड़कर अंनत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) को आशीर्वाद देने चीलगाड़ी से भारत पहुंचे थे।
Baba Bageshwar Pandit Dhirendra Shastri arrived at Anant-Radhika Wedding: इन दिनों देशभर में अंबानी के छोटे बेटे अंनत और राधिका की शादी खूब सूर्खियों में हैं। 12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में जुड़ गए थे। जिसका आशीर्वाद समारोह 13 जुलाई को रखा गया था। जिसमें देश भर से साधु-संतों और गुरुओं ने अंनत-राधिका को आशीर्वाद दिया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऑस्ट्रेलिया से कथा छोड़कर चीलगाड़ी से भारत पहुंचे।
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि सभी संत अंनत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे। भारत में एक नया कल्चर स्टार्ट हुआ है विवाह, विवाह के पीछे लिखा है वाह। वाह - वाह तो तभी होगी जब महात्मा कहे वाह! इसके बाद उन्होंने बताया कि भारत के प्रिय ठाकुर जी के लाड़ले, बागेश्वर धाम के बहुत अच्छे साधक अंनत अंबानी जी। उनका आशीर्वाद समारोह था। हमने तो मना किया था कि हम ऑस्ट्रेलिया में हैं बाद में भारत लौटकर आशीर्वाद दे देंगे, लेकिन वह नहीं माने और बोले गुरुजी आपको मेलबर्न में चीलगाड़ी मिलेगी। वही पर चीलगाडी भेज दी। हमने देखा सोने वाली थी। तो कहे गुरु को छोड़ो। हमने हनुमान जी का नाम लिया और अपने 4-5 बच्चों के साथ उड़ गए। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी संतो के पास जाकर धर्म की पताका को ऊंचा फहराने के लिए अभिवाद कर रहे थे।
बता दें कि, अंबानी परिवार हिंदू रीति-रिवाजों के लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहता है। इसकी झलक आशीर्वाद समारोह में देखने को मिली। जहां शंकराचार्य महाराज ने अंनत-राधिका को आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं इस आशीर्वाद समारोह में स्वामी रामभ्रद्राचार्य और पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी आशीर्वाद देने पहुंचे।