भोपाल

राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट का नोटिस, 7 साल पुराने मामले में न्यायालय में होना होगा पेश

MP News Rahul Gandhi: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट का नोटिस, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने 7 साल पहले राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराय़ा था केस, अब 28 अगस्त को कोर्ट में होना होगा पेश, जानें क्या है मामला...

2 min read
May 10, 2025
Bhopal Court Issues Notice Against Rahul Gandhi

MP News Rahul Gandhi: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (MP News Rahul Gandhi) को भोपाल कोर्ट (Bhopal Court) ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के माध्यम से उन्हें कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल राहुल गांधी को 9 मई को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वे कोर्ट नहीं पहुंचे। अब कोर्ट ने उन्हें 28 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है।

जानें क्या है मामला


मामला 2018 का है। सात साल पुराना ये मामला मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा है। दरअसल इन चुनावों में राहुल गांधी प्रचार-प्रसार के लिए झाबुआ आए थे। यहां कांग्रेस की चुनावी रैली थी। इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय (Kartikeya Singh Chouhan) का नाम पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) में है। बाद में शिवराज पर की गई टिप्पणी को वापस ले लिया गया, लेकिन कार्तिकेय पर बयान जारी रखा।

कार्तिकेय ने दर्ज कराया मानहानि का केस

इस मामले को लेकर शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी को झूठा और मानहानि करने वाला बताया। बाद में उन्होंने भोपाल कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था।

9 मई को होना था पेश, नहीं आए

मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी कर भोपाल कोर्ट ने 9 मई 2025 को कोर्ट में हाजिरी देने का आदेश दिया था। लेकिन राहुल गांधी कोर्ट नहीं पहुंचे। इस पर अब भोपाल कोर्ट ने उनके खिलाफ फिर से नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक उन्हें अब 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होना होगा।


Updated on:
10 May 2025 11:53 am
Published on:
10 May 2025 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर