MP News : मध्यप्रदेश के भाजपा नेता विश्वास सारंग ने सोमवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी को पत्र लिखा। पत्र में सारंग ने कहा कि आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
MP News :मध्यप्रदेश के भाजपा नेता विश्वास सारंग ने सोमवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) को पत्र लिखा। पत्र में सारंग ने कहा कि आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। ये बात शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कही। मंत्री ने कहा कि मौलाना का बयान आपत्तिजनक है।
बता दें कि बरेली (उत्तरप्रदेश) के मौलाना रिजवी ने दो दिन पहले शमी की बेटी के होली खेलने पर ऐतराज जताया था। कहा था कि मोहम्मद शमी की बेटी का रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। इसी बयान का पलटवार करते हुए मंत्री सारंग(Minister Vishvash Sarang) ने कहा कि मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी(Maulana Shahbuddin Razvi) का बयान निंदनीय है। यदि शमी की बेटी होली खेलती है तो इससे कट्टरपंथियों को क्या परेशानी है। मोहम्मद शमी और उनकी बेटी को डरने की जरूरत नहीं है। सरकार उन्हें पूरा संरक्षण देगी।
मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष पर निशाना साधा। कहा, जब एक बच्ची को धमकी दी जा रही है तो 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वालीं प्रियंका गांधी अब कहां हैं। कांग्रेस और विपक्ष के नेता तुष्टिकरण की राजनीति कब तक करते रहेंगे।