भोपाल

BJP के नए मुखिया का ऐलान, ‘पार्ट टाइम’ राजनीति करने वालों की होगी विदाई

MP News: सूत्रों के मुताबिक वे जल्द ग्वालियर-चंबल, महाकोशल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

less than 1 minute read
Jul 11, 2025
(फोटो सोर्स: X हैंडल)

MP News: मध्यप्रदेश भाजपा को पहले विधानसभा 2023 और बाद में लोकसभा 2024 में मिली जीत का रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए प्रदेश भाजपा के नए मुखिया हेमंत खंडेलवाल अभी से जुट गए हैं। वे लगातार कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के साथ जिले-संभागों का दौरा कर संगठन की नब्ज टटोल रहे हैं। अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सबसे पहले उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम और बैतूल का दौरा किया।

सूत्रों के मुताबिक वे जल्द ग्वालियर-चंबल, महाकोशल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। यहां कार्यकर्ताओं के फीडबैक और सक्रियता के आधार पर उन्हें अपनी नई कार्यकारिणी में भी स्थान देंगे। प्रदेश में भाजपा का संगठन पहले से ही बहुत मजबूत स्थिति में है। इस कारण खंडेलवाल के सामने लोकसभा और विधानसभा के रिकॉर्ड बरकरार रखना चुनौती है।

ये भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों को नए तरीके से लेनी होगी ‘छुट्टी’, नहीं तो कटेगी ‘सैलरी’

फीडबैक पर तय होगी नई टीम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की नई टीम तैयार करने को लेकर अपनी प्राथमिकताएं तय की हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब संगठन से पार्ट टाइम काम करने वालों को विदा कर ऐसे को मौका मिलेगा जो पूरा समय संगठन को दें। क्योंकि मौजूदा वक्त में कई महत्त्वपूर्ण मोर्चे जैसे महिला, किसान एवं पिछड़ा वर्ग सहित कई ऐसे प्रकोष्ठ हैं जिन्होंने कोई बड़ा कार्यक्रम ही नहीं किया है। क्योंकि इनके अध्यक्ष खुद मंत्री या सांसद हैं। अब इनकी जिम्मेदारी फीडबैक पर नए कार्यकर्ताओं को मिलेगी।

ये भी पढ़ें

आपके शहर की इन 2 जगहों पर बनेंगे ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन’, चिन्हित होगी जमीन

Published on:
11 Jul 2025 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर