भोपाल

‘Uncle’ बुलाए जाने पर भड़के ग्राहक ने दुकानदार को पीटा, सामने आया CCTV वीडियो

CCTV video : भोपाल में एक साड़ी दुकान में ग्राहक ने की दबंगई, अंकल बुलाए जाने पर दुकानदार को रास्ते में घसीटकर पीटा।

2 min read
Nov 03, 2024

CCTV video : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां हनुमान नगर स्थित शास्त्री फैशन नाम की दुकान में एक ग्राहक ने दुकानदार द्वारा उसे 'अंकल' बुलाए जाने पर उसकी पिटाई कर दी। हैरानी की बात यह है कि ग्राहक ने यह काम अकेले नहीं बल्कि अपने 15 साथियों के साथ मिलकर किया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामले को लेकर मिसरोद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

ये है पूरा मामला

पीड़ित विशाल शास्त्री ने बताया कि उसकी दुकान पर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ साड़ी लेने आया था। यहां उसने विशाल से कहा कि उसे एक हजार के रेंज तक की साड़ी दिखाओ। विशाल ने उसे साड़ी दिखाई लेकिन उसे कोई भी साड़ी पसंद नहीं आई। इतने में ग्राहक ने कहा कि 'में चड्डेवाला मत समझो, अच्छी साड़ी दिखाओ। तभी विशाल के भाई ने ग्राहक से कह दिया कि जब इस रेंज में साड़ी नहीं लेनी थी तो साड़ी क्यों खुलवाई ? तब विशाल ने ग्राहक से कहा कि अंकल आप मुझे रेंज बताओ मै आपको साड़ी दिखता हूं। इतने में ग्राहक भड़क गया और काउंटर के पास जाकर दादागिरी करने लगा। नाराज ग्राहक दुकान से बाहर चला गया लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ साथियों के साथ वापस आया।

सीसीटीवी वीडियो आया सामने

ग्राहक ने 10-15 साथियों के साथ मिलकर पहले विशाल को दुकान से बाहर निकला फिर उसकी सड़क पर ले जाकर पिटाई कर दी। यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग विशाल को पकड़कर बाहर लाकर उसके साथ मारपीट कर रहे है। एक व्यक्ति विशाल को बेल्ट से मारते हुए भी दिखाई दिया। आस-पास खड़े लोगों ने बीच बचाव कर विशाल को बचाया। इसके बाद विशाल के परिजन ने मिसरोद पुलिस में ग्राहक की शिकायत की।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published on:
03 Nov 2024 02:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर