mp news: पीएचक्यू की कल्याण शाखा द्वारा खेल प्रोत्साहन योजना तैयार की गई है।
mp news: पुलिसकर्मियों के बच्चों में खेल की प्रतिभा को बढ़ावा देने पीएचक्यू की कल्याण शाखा द्वारा खेल प्रोत्साहन योजना तैयार की गई है। डीजीपी कैलाश मकवाना की स्वीकृति के बाद लागू कर दिया गया है।
योजना का लाभ खेलों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर नकद राशि ज्यादा रहेगी। योजना का लाभ आरक्षक से लेकर आइपीएस अधिकारी तक के बच्चों को मिलेगा।
योजना का लाभ लेने के लिए उन्हीं खेल प्रतियोगिताओँ को मान्यता दी गई है। जो केंद्रीय खेल मंत्रालय या एसजीएफआइ द्वारा मान्यता प्राप्त है। यदि ऐसे खेल संघ कोई आयोजन करते है तभी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा साल में दो बार आवेदन की तारीख निश्चित की गई है। 30 जून और 31 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।
पदक- स्वर्ण
नेशनल- 10000
स्टेट-5000
पदक- रजत
नेशनल- 8000
स्टेट-4000
पदक- कांस्य
नेशनल- 6000
स्टेट-3000
पुलिसकर्मियों के बच्चों में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना तैयार की गई है। जिसमें राष्ट्रीय और राज्यकीय स्तर पर अलग-अलग राशि पदक के हिसाब से तय की गई है।- अनिल कुमार, एडीजी, कल्य़ाण शाखा