भोपाल

संत सियाराम बाबा को सीएम मोहन ने दी श्रद्धांजलि, भाजपा कांग्रेस के दिग्गजों ने इस तरह जताया दुख

Saint Siyaram Baba : एक तरफ जहां सियाराम बाबा के भक्तों नें शोक की लहर है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक हस्तियों ने भी बाबा के देवलोक गमन पर दुख व्यक्त किया है। आइये जानते हैं किस राजनेता ने बाबा के निधन पर क्या कहा..।

3 min read

Saint Siyaram Baba : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहने वाले मां नर्मदा पुत्र, हनुमानजी के परम भक्त संत सियाराम बाबा बुधवार तड़के ब्रह्मलीन हो गए। उनके अंतिम दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। उनके देवलोकगमन से हर तरफ शोक का माहौल है। मध्य प्रदेश ही नहीं, देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की तपोभूमि तेली भट्यांड स्थित आश्रम पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां सियाराम बाबा के भक्तों नें शोक की लहर है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक हस्तियों ने भी बाबा के देवलोक गमन पर दुख व्यक्त किया है। आइये जानते हैं किस राजनेता ने बाबा के निधन पर क्या कहा..।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के महान संत परम पूज्य सियाराम बाबा जी के ब्रह्मलीन होने पर गहन शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने लिखा, 'प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत पूज्य श्री सियाराम बाबा जी के प्रभुमिलन का समाचार संत समाज समेत सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। धर्म साधना एवं मां नर्मदा की सेवा में समर्पित पूज्य बाबा जी ने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा दी।'

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सीएम मोहन ने आगे लिखा, 'बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा उनके असंख्य अनुयायियों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। संतश्री के चरणों में कोटि-कोटि नमन।'

वीडी शर्मा ने किया कोटि-कोटि नमन

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सियाराम बाबा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि, 'निमाड़ के महान संत, परम पूज्य श्री सियाराम बाबा जी के ब्रह्मलीन होने का दुःखद समाचार मिला। उनका देवलोकगमन धर्म जगत के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकमय अनुयायियों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें। पूज्य बाबाजी के श्रीचरणों में कोटि - कोटि नमन। ॐ शांति:।

जीतू पटवारी ने व्यक्त किया शोक

यही नहीं कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी बाबा के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ की धर्म ध्वजा और आध्यात्मिक अनुभूति के प्रेरणापुंज संत श्री सियाराम बाबा जी के देवलोकगमन की दुखद सूचना प्राप्त हुई! मोक्षदा एकादशी को दिव्य ज्योति में विलीन हुई यह दिव्यात्मा प्रभु के मोक्ष-धाम में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर विराजित होगी! परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है दुख की इस घड़ी में भक्त परिवार को धैर्य प्रदान करें!
|| ॐ शांति ||।'

शिवराज ने व्यक्त की संवेदनाएं

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बाबा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि, 'सुप्रसिद्ध संत, परम पूज्य सियाराम बाबा जी के देवलोकगमन के समाचार से हृदय स्तब्ध है। वह नर्मदा मैया के परम भक्त थे और आज मोक्षदा एकादशी पर नर्मदा मैया की ही गोद में उन्होंने देह त्यागी है। महाराज जी के विचार, शिक्षाएं और उपदेश सदैव हमें मार्गदर्शित करते रहेंगे। श्रद्धेय महाराज जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि प्रणाम!'

कमलनाथ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सियाराम बाबा के देवलोक गमन पर दुख जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि 'आज मोक्षदा एकादशी के दिन मां नर्मदा जी के अनन्य भक्त, परम पूज्य संत श्री सियाराम बाबा जी के देवलोकगमन की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई। मां नर्मदा जी से प्रार्थना है कि दिव्य ज्योति में विलीन परम पूज्य गुरुदेव को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि।'

Updated on:
11 Dec 2024 04:21 pm
Published on:
11 Dec 2024 04:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर