CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को वाराणसी दौरे पर हैं। यहां सीएम मोहन विश्व प्रसिद्ध बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे।
CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को वाराणसी दौरे पर हैं। यहां सीएम मोहन विश्व प्रसिद्ध बाबा काशी विश्वनाथ(Baba Kashi Vishwanath Temple) के दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने महादेव से मध्य प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है। वहीं दर्शन की तस्वीरें सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है।
राज्यों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा व विकास पर 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मंगलवार को उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आयोजित की गई है। इसके लिए सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार को पहुंचे थें। मंगलवार को बैठक में शामिल होने से पहले सीएम मोहन यादव ने विश्व प्रसिद्ध बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। सीएम ने महादेव से मध्य प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में बैठक खत्म होने के बाद सीएम दोपहर 3.30 बजे एमपी के लिए रवाना होंगे। सीएम शाम 4.40 बजे जबलपुर के ग्राम बारहा(पनानगर विधानसभा) पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री वीरांगना दुर्गीवती के समाधि स्थल पर रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजिस कार्यक्रम में शामिल होंगे।