MP Congress- बीजेपी के दफ्तर सरकारी जमीन पर बनेंगे। बीजेपी को दफ्तर बनाने के लिए सरकारी जमीन देने का कांग्रेस ने विरोध किया है।
MP Congress- मध्यप्रदेश में दो नवगठित जिलों मऊगंज और पांढुर्णा में बीजेपी के भव्य ऑफिस बनाए जा रहे हैं। दोनों जिलों में जिला मुख्यालयों पर ये ऑफिस बनाए जाएंगे। बीजेपी के दफ्तर सरकारी जमीन पर बनेंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है। बीजेपी को दफ्तर बनाने के लिए सरकारी जमीन देने का कांग्रेस ने विरोध किया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में संविधान की धज्जियां क्यों उड़ाई जा रही है?
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुना और नीमच की घटनाओं का उल्लेख करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा है कि गुना में डेढ़ बीघा सरकारी जमीन पर बीजेपी दफ्तर के लिए सालों से रह रहे आदिवासी परिवारों के घर अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिए गए। बीजेपी को दफ्तर बनाने के लिए सरकारी जमीन दी जा रही है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर लंबा ट्वीट किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-
क्या कर्ज की 100% लूट कम हो गई?
क्या 50% कमीशन अब कम पड़ रहा है?