एमपी में लोक सभा चुनाव के रिजल्ट पर देश भर की नजर, यहां लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया या कांग्रेस की न्याय की गारंटियों पर
लोकसभा चुनाव की घोषणा के 80 दिन बाद आखिर नतीजों का घड़ी आ गई। प्रदेश में 29 सीटों की मतगणना मंगलवार को 52 जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। 29 रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू होगी। 23 अन्य जिलों में ईवीएम से मतगणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी। शाम तक नजीते घोषित कर दिए जाएंगे। जो कर्मचारी मतों की गिनती करेंगे उन्हें मंगलवार सुबह 5 बजे ही पता चलेगा कि वे किस टेबल पर रहेंगे। मध्यप्रदेश में 29 सीटों पर मतगणना के लिए 3,883 व पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 242 टेबल लगाई हैं। कम उम्मीदवार और कम टेबल वाली सीटों के नतीजे पहले आएंगे। पहला रुझान 9 बजे आने की संभावना है। अब देखना ये है कि जनता ने किसे चुना मोदी की गारंटी को या
खरगोन, भिंड, धार, देवास, टीकमगढ़, मंदसौर के परिणाम जल्द आ सकते हैं। गणना निर्बाध चलती रही तो सबसे पहले खरगोन का परिणाम आएगा, यहां 5 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। नौ सीटें भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, सीधी, बालाघाट, सागर, दमोह, ग्वालियर और मुरैना से भाजपा-कांग्रेस में से कोई भी प्रत्याशी जीते पहली बार ही संसद पहुंचेगा।
मतगणना में 22,595 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए हैं। मंगलवार को प्रदेश में शराब दुकानें बंद रहेंगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सोमवार को बताया कि मतगणना के लिए ट्रेजरी में रखे गए पोस्टल बैलेट को सोमवार दोपहर 3 बजे के बाद मतगणना स्थल पर पहुंचा दिया गया है। सर्विस वोटर्स वाले जो पोस्टल बैलेट मंगलवार सुबह 8 बजे तक मिल जाएंगे उन्हें गिनती में शामिल किया जाएगा।
इसके लिए डाक अमले के लिए विशेष पास जारी किए गए हैं। सट्टा बाजार पलटा एग्जिल पोल से पहले तक फलौदी सट्टा बाजार 12 सीटों पर कांटे की टक्कर, एक से तीन सीटें कांग्रेस को बता रहा था। काउंटिंग से ऐन पहले सट्टा बाजार पूरी 29 सीटें भाजपा के खाते में जाती हुई बता रहा है।
दो स्तर का रेंडमाईजेशन हो चुका है। तीसरा रेंडमाइजेशन मंगलवार सुबह पांच बजे प्रेक्षक की मौजूदगी में हो गया है। आयोग ने 29 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 116 प्रेक्षक नियुक्त किए हैं, जो जिलों में पहुंच चुके हैं।
एमपी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आप पत्रिका के नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। यह नतीजे पत्रिका मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज, पत्रिका.कॉम/मध्यप्रदेश, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं।
यूट्यूब लाइव : https://www.youtube.com/@PATRIKAMADHYAPRADESH
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/
एक्स ( ट्विटर ) : https://x.com/patrika_mp
पत्रिका वेबसाइट : https://www.patrika.com/madhya-pradesh-news
मतगणना जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे की मृत्यु के चलते उनके अवकाश अवधि में शासन ने मप्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक और 2010 बैच के आइएएस अधिकारी अनय द्विवेदी को कलेक्टर का प्रभार सौंपा है। हर टेबल पर रहेगा केंद्र का एक कर्मचारी ईवीएम की टेबल पर काउंटिंग सुपवाइजर, असिस्टेंट, स्टाफ और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। पोस्टल बैलेट की टेबल पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सुपरवाइजर, दो असिस्टेंट तथा एक माइक्रो ऑब्र्जवर रहेगा। ऑब्जर्वर केंद्र का कर्मचारी रहेगा।