भोपाल

आधी रात को ही निरीक्षण करने पहुंच गए मंत्री, दो अधिकारियों को कर दिया निलंबित

Minister Pradyuman Singh Tomar - मध्यप्रदेश के एक मंत्री अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं।

2 min read
May 28, 2025
Energy Minister Pradyuman Singh Tomar- (image-source-MP Jansampark)

Minister Pradyuman Singh Tomar - मध्यप्रदेश के एक मंत्री अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इन दिनों बेहद सक्रिय हैं। हाल ये है कि लोगों की समस्याओं, शिकायतों पर कई बार वे आधी रात को भी घर से निकल पड़ते हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। देर रात्रि उन्हें बिजली कटौती की शिकायत मिली। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उसी समय विद्युत उपकेन्द्र, ट्रांसफार्मर और उस क्षेत्र के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आने पर उन्होंने एक सहायक यंत्री और एक उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

ग्वालियर के कुछ क्षेत्रों में बार-बार बिजली फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। गर्मी के मौसम में इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को स्थानीय लोगों ने यह बात बताई। इसपर बिना समय गंवाए वे देर रात को ही औचक निरीक्षण के लिए निकल पड़े।

निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पाताली हनुमान क्षेत्र व तानसेन नगर ज़ोन में बिजली सप्लाई बाधित मिली। इसपर उन्होंने नाराजगी जताई और सुचारू विद्युत आपूर्ति के प्रति लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने तानसेन नगर जोन ग्वालियर में पदस्थ सहायक यंत्री और उप यंत्री को निलंबित करने के निर्देश
दिए।

निरीक्षण के दौरान लोगों ने मंत्री को बताया कि इस इलाके में पिछले करीब चार घंटे से बिजली गुल है। ऊर्जा मंत्री तोमर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहायक यंत्री रोहित सिंह तथा उपयंत्री प्रताप चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता अमित श्रीवास्तव तथा अधीक्षण अभियंता नितिन मांगलिक को उन्होंने दोनों अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कुछ उपभोक्ताओं से मोबाइल से खुद बात की

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फूलबाग, ट्रांसपोर्ट नगर, मोतीझील जोन व सिकन्दर कम्पू क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। सिकंदर कंपू क्षेत्र में ट्रिपिंग रजिस्टर देखा। ऊर्जा मंत्री ने कॉल सेंटर में आईं उपभोक्ताओं की शिकायतों की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने कुछ उपभोक्ताओं से मोबाइल से खुद बात की और बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान करने के लिए उन्हें आश्वास्त भी किया।

Published on:
28 May 2025 09:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर