भोपाल

एमपी में शाम 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान, बीजेपी-कांग्रेस में किसका बढ़ा टेंशन

Fourth Phase of Lok Sabha 2024 mp news - इंदौर सहित कई जिलों में मौसम बिगड़ गया जिसका मतदान पर भी असर पड़ा है। बारिश और आंधी में कई बूथ उड़ गए हैं। सोमवार को वोटिंग के साथ ही एमपी में लोकसभा चुनाव के महापर्व का समापन भी हो जाएगा।

2 min read
May 13, 2024
Fourth Phase of Lok Sabha 2024 MP News

Fourth Phase of Lok Sabha 2024 - मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव (mp loksabha election 2024 ) के चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान चल रहा है। प्रदेश के मालवा-निमाड़ इलाके की लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में सोमवार सुबह 7 से मतदान शुरु हुआ जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा। इन आठ लोकसभा सीटों पर कुल 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। यहां कुल 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता हैं। 18007 बूथ पर वोटिंग चल रही है

इंदौर सहित कई जिलों में मौसम बिगड़ गया जिसका मतदान पर भी असर पड़ा है। बारिश और आंधी में कई बूथ उड़ गए हैं। सोमवार को वोटिंग के साथ ही एमपी में लोकसभा चुनाव के महापर्व का समापन भी हो जाएगा।

बीजेपी को चिंता में डाल दिया
प्रदेश में शाम 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार एमपी की जिन आठ सीटों पर मतदान चल रहा है वहां अभी तक 68 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। इंदौर लोकसभा सीट पर सबसे कम करीब 57 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि मंदसौर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा करीब 72 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इंदौर में अभी तक के सबसे कम मतदान ने बीजेपी को चिंता में डाल दिया है।

प्रदेश में चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह निर्धारित समय पर शुरू हो गया। अंतिम चरण के मतदान के वोटर्स में खासा उत्साह दिखाई दिया। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु होने के पहले ही कई मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी कतारें लग गई थीं।

दोपहर 03 बजे तक 59.63% मतदान
प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 03 बजे तक कुल 59.63 फीसदी मतदान हो चुका था। 3 बजे तक सबसे ज्यादा खरगोन सीट पर 63.84 फीसदी मतदान हुआ जबकि इंदौर सीट पर सबसे कम 48.04 फीसदी मतदान हुआ है।

दोपहर 01 बजे तक 48.52% मतदान
दोपहर 01 बजे तक प्रदेश की सभी सीटों पर कुल 48.52 मतदान हो चुका था। इसमें सबसे ज्यादा देवास सीट पर 52.11 फीसदी मतदान हुआ जबकि इंदौर सीट पर सबसे कम 38.60 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले 11 बजे तक प्रदेश में 32.38 फीसदी मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सुबह 11:00 तक प्रदेश में 32.38 फीसदी मतदान हुआ।

उज्जैन में एक पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया। उन पर पार्टी विशेष का समर्थन करने के आरोप लगे थे।

इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के ऐन वक्त पर नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने नोटा को वोट देने की अपील की थी। वोटिंग के शुरूआती आंकड़ों से ही इंदौर पिछड़ा रहा है। इससे न सिर्फ बीजेपी आयोग और जिला प्रशासन चिंतित है बल्कि बीजेपी का भी टेंशन बढ़ गया है। यहां केंद्रीय नेताओं ने हर हाल में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Also Read
View All

अगली खबर