भोपाल

एमपी में सड़क पर आई कांग्रेस की वर्चस्व की लड़ाई, जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोला

MP Congress कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी Jitu Patwari के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल दिया गया है।

2 min read
Feb 22, 2025
MP Congress President

मध्यप्रदेश में कांग्रेस में चल रही वर्चस्व की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी Jitu Patwari के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल दिया गया है। उनकी कार्यशैली का विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय यानि PCC दफ्तर के बाहर ही पर्चे चिपकाए गए और बांटे गए। जीतू पटवारी के खिलाफ हुई इस पर्चाबाजी पर बीजेपी ने जमकर तंज कसा है।

राजधानी भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी Jitu Patwari की कार्यशैली का विरोध किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय PCC दफ्तर के बाहर पर्चे चिपकाकर और बंटवाकर पटवारी का विरोध किया गया। इसे प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी और पार्टी में वर्चस्व की जंग का परिणाम बताया जा रहा है।

PCC दफ्तर के बाहर जीतू पटवारी Jitu Patwari के खिलाफ चिपकाए गए पर्चों में लिखा है कि - ‘पटवारीजी पीसीसी को युवक कांग्रेस और NSUI की तरह चला रहे हैं। अध्यक्ष के इस कृत्य से संगठन, कागजों और बैठकों में भले ही कांग्रेस ठीक हो जाए पर प्रदेश में सरकार बनाना भूल जाए।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर दीवारों पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ लगे पर्चों पर बीजेपी ने जमकर तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जीतू पटवारी Jitu Patwari सही कहते है कि कांग्रेस में गुटबाजी कैंसर है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पटवारी के ख़िलाफ़ पीसीसी के मुख्य द्वार पर कांग्रेसी ने ही न केवल पर्चा चिपकाया बल्कि इस पर्चे को जमकर बंटवाया भी।

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट

खबर अंदरखाने से -

मध्यप्रदेश कांग्रेस की गुटीय लड़ाई अब सड़को पर….

जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ पर्चा वार…..

किसी कांग्रेसी ने पटवारी जी के ख़िलाफ़ पीसीसी के मुख्य द्वार पर पर्चा चिपकाया और पीसीसी के बाहर भी इस पर्चे का जमकर वितरण करवाया…

पर्चे में लिखा है कि कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी जी , पटवारी जी पीसीसी को युवक कांग्रेस और NSUI की तरह चला रहे है…

पदाधिकारी सिर्फ नाम मात्र के…

वरिष्ठों को पूछा तक नहीं जाता है…

पटवारी जी की कांग्रेस का संगठन सिर्फ़ कागजों में , सरकार बनाना तो भूल जाये….

पटवारी जी सही कहते है कि कांग्रेस में गुटबाजी कैंसर है…।

Updated on:
22 Feb 2025 06:20 pm
Published on:
22 Feb 2025 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर