भोपाल

Weather: अप्रैल में ही बेहाल कर रही गर्मी, मई-जून में गर्म हवा करेगी हालत खराब

MP Weather: राजधानी भोपाल में इन दिनों गर्म हवा गर्मी से बेहाल कर रही है। तापमान में मामूली उतार चढ़ाव चल रहा है। तापमान लगातार 40 से 42 डिग्री के बीच बना है।

less than 1 minute read
Apr 25, 2025

MP Weather: राजधानी भोपाल में इन दिनों गर्म हवा गर्मी से बेहाल कर रही है। तापमान में मामूली उतार चढ़ाव चल रहा है। तापमान लगातार 40 से 42 डिग्री के बीच बना है। शहर में लू की स्थिति तो अब तक नहीं बनी है, लेकिन गर्म हवाओं के थपेड़े दिन में लू जैसी तपिश दे रहे हैं। अभी तो यह गर्मी की शुरुआत है, मई और जून में गर्मी और हालत खराब कर सकती है।

पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से शहर में तेज गर्मी का सिलसिला चल रहा है। तापमान लगातार 40 डिग्री से अधिक बने हुए हैं। दोपहर में गर्म हवाओं के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं, ऐसे में पूरे दिन लोगों को तपिश का सामना करना पड़ रहा है। शहर में गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम 21.8 डिग्री रहा।

तापमान में मामूली उतार चढ़ाव

  • 17 अप्रैल 41.1 डिग्री
  • 18 अप्रैल 42.2 डिग्री
  • 19 अप्रैल 41.2 डिग्री
  • 20 अप्रैल 40.6 डिग्री
  • 21 अप्रैल 40.1 डिग्री
  • 22 अप्रैल 41.2 डिग्री
  • 23 अप्रैल 40.6 डिग्री
  • 24 अप्रैल 41.2 डिग्री

अभी इसी तरह रहेगा मौसम

मौसम विज्ञानी वीएस यादव कहा कहना है कि फिलहाल मौसम इसी तरह रहेगा। तापमान में मामूली उतार चढ़ाव का सिलसिला रहेगा, गर्म हवाओं के कारण तपिश का दौर चल रहा है। फिलहाल शहर में लू के आसार नहीं है लेकिन तपिश जारी रहेगी। अगले दो तीन दिन बाद दक्षिण पूर्वी मप्र में विपरीत हवाओं के मेल के कारण मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिससे भोपाल में भी आंशिक बादलों की स्थिति तीन चार दिन बाद रह सकती है।

Published on:
25 Apr 2025 07:59 am
Also Read
View All

अगली खबर