भोपाल

Heat Wave Alert : एमपी में इस बार झुलसा देगी गर्मी! सिर्फ 3 दिन में बढ़ा 5 डिग्री पारा, देखें ताजा अपडेट

Heat Wave Alert : मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है। कई जिलों में हालात अभी से चिंतित कर रहे हैं। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के बेहद नजदीक पहुंच चुका है।

2 min read

Heat wave Alert : मार्च का महीना खत्म होने से पहले ही मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है। कई जिलों में हालात अभी से चिंतित कर रहे हैं। आलम ये है कि, अभी से ही पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। बारिश और ओलावृष्टि का दौर खत्म होते ही पिछले तीन दिनों के भीतर औसतन 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढोतरी हुई है।

बीते तीन दिनों के तापमान पर गौर करें तो मंगलवार को भी प्रदेश में सबसे गर्म रतलाम का तापमान दरज हुआ। यहां तीसरे दिन भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, धार और शिवपुरी जिले में पारा 39 डिग्री के पार रहा। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जिले में पूरे दिन तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है।

कहां कितना तापमान?

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को धार में 39.3 डिग्री, शिवपुरी में 39 डिग्री, खजुराहो में 38.8 डिग्री, गुना में 38.6 डिग्री, दमोह-नर्मदापुरम में 38.5 डिग्री, सागर में 38.2 डिग्री, मंडला-टीकमगढ़ में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे गर्म रहा। यहां पारा 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में 38.5 डिग्री, इंदौर में 37.6 डिग्री, भोपाल में 37 डिग्री और जबलपुर में 35.8 डिग्री पहुंच गया।

यहां लू पड़ने की संभावना

अगले दो दिन में मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू का असर रह सकता है। इनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं।

Published on:
26 Mar 2025 09:57 am
Also Read
View All

अगली खबर