Bhopal News: आज के समय में जहां आए दिन चोरी-धोखाधड़ी की खबरे सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है ऐसे में किसी की ईमानदारी लाखों-करोड़ों लोगो के लिए बड़ी सीख है। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है।
Bhopal News: आज के समय में जहां आए दिन चोरी-धोखाधड़ी की खबरे सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है ऐसे में किसी की ईमानदारी लाखों-करोड़ों लोगो के लिए बड़ी सीख है। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। भोपाल रेलवे स्टेशन(Bhopal Railway Station) पर सालों से सेवा दे रहे कुली छगनलाल ने ईमानदारी का परिचय दिया। कुली छगनलाल ने अपनी ईमानदारी से सबका दिल जीत लिया है। जानिए क्या है मामला…।
ये भी पढें - Board Exam में ईमानदारी की पेटी का कमाल, 68% कम नकल
मंगला एक्सप्रेस में जा रहे यात्री का कीमती सामान से भरा हुआ बैग मिलने पर छगनलाल(Honesty of porter) ने तुरंत डिप्टी स्टेशन मैनेजर जावेद अंसारी को सूचना दी। रेलवे प्रबंधन ने पार्किंग स्लॉट से बैग को बरामद किया। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि जांच करने पर बैग के अंदर पैसे और बैंक के डॉक्यूमेंट मिले। एड्रेस और फोन नंबर के आधार पर यात्री अल्फ्रेड टोनी से संपर्क किया गया।
यात्री ने बताया कि वह मंगला एक्सप्रेस से एर्नाकुलम की यात्रा पर थे। इस दौरान भोपाल में पार्किंग स्लॉट में उनका बैग छूट गया है। यात्रा की जल्दी में वह अपना बैग लेना और तलाशना छोड़कर आगे निकल गए हैं। रेलवे प्रबंधन ने यात्री से संपर्क कर उनका कीमती सामान वापस करवाया।