भोपाल

भोपाल स्टेशन पर कुली की ईमानदारी ने जीता दिल, परेशान यात्री को लौटाई खुशी

Bhopal News: आज के समय में जहां आए दिन चोरी-धोखाधड़ी की खबरे सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है ऐसे में किसी की ईमानदारी लाखों-करोड़ों लोगो के लिए बड़ी सीख है। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है।

less than 1 minute read
May 01, 2025
Honesty of porter at Bhopal station won hearts

Bhopal News: आज के समय में जहां आए दिन चोरी-धोखाधड़ी की खबरे सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है ऐसे में किसी की ईमानदारी लाखों-करोड़ों लोगो के लिए बड़ी सीख है। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। भोपाल रेलवे स्टेशन(Bhopal Railway Station) पर सालों से सेवा दे रहे कुली छगनलाल ने ईमानदारी का परिचय दिया। कुली छगनलाल ने अपनी ईमानदारी से सबका दिल जीत लिया है। जानिए क्या है मामला…।

लौटाया कीमती सामान

मंगला एक्सप्रेस में जा रहे यात्री का कीमती सामान से भरा हुआ बैग मिलने पर छगनलाल(Honesty of porter) ने तुरंत डिप्टी स्टेशन मैनेजर जावेद अंसारी को सूचना दी। रेलवे प्रबंधन ने पार्किंग स्लॉट से बैग को बरामद किया। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि जांच करने पर बैग के अंदर पैसे और बैंक के डॉक्यूमेंट मिले। एड्रेस और फोन नंबर के आधार पर यात्री अल्फ्रेड टोनी से संपर्क किया गया।

कीमती सामान हुआ वापस

यात्री ने बताया कि वह मंगला एक्सप्रेस से एर्नाकुलम की यात्रा पर थे। इस दौरान भोपाल में पार्किंग स्लॉट में उनका बैग छूट गया है। यात्रा की जल्दी में वह अपना बैग लेना और तलाशना छोड़कर आगे निकल गए हैं। रेलवे प्रबंधन ने यात्री से संपर्क कर उनका कीमती सामान वापस करवाया।

Published on:
01 May 2025 08:45 am
Also Read
View All

अगली खबर