New Year 2025 : दिसंबर के बीतते दिनों के साथ नए साल के शुरुआत की घड़ियां नजदीक आ रही हैं। यहां जाने मध्यप्रदेश के लिए कैसा होगा साल 2025? कृषि, व्यापार और रोजगार में लोगों को फायदा होगा या नुकसान?
New Year 2025 : दिसंबर के बीतते दिनों के साथ नए साल के शुरुआत की घड़ियां नजदीक आ रही हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि आने वाला साल सुख-समृद्धि और कई विशेष लाभकारी योगों से भरा होगा। इसकी शुरुआत और समापन दोनों ही बुधवार के दिन से होगी। इस लिहाज से पूरे साल में भगवान गणेश की विशेष कृपा रहेगी। वर्ष लग्न कुंडली की गणना में भी इसे भोपाल सहित प्रदेश के लिए विशेष फलदायी योग बताया है।
ज्योतिषी पं. विष्णु राजौरिया के अनुसार बुध व्यापार और कृषि के देवता हैं। साल(New Year 2025) की शुरुआत और अंत बुधवार से होगी। अत: यह वर्ष कृषि व्यापार से जुड़े लोगों के लिए विशेष लाभप्रद होगा। अन्न उत्पादन बढ़ेगा। किसानों के हितों की कई योजनाएं भी बनेंगी। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा जगत में अधोसंरचना विकास के साथ ही शिक्षा का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा।
एस्ट्रोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता ने बताया, वर्ष कुंडली के प्रवेश के समय रात्रि 12:01 मिनट पर कन्या लग्न और पूर्वाआषाढ़ नक्षत्र रहेगा। इसके प्रभाव से बेटियों की सुरक्षा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बेटियों की सुरक्षा के कड़े कानून भी बन सकते हैं।