भोपाल

अनसेफ टच हुआ तो मम्मी को बताओ… बच्चाें को जागरूक करने स्कूल ​शिक्षा विभाग का अ​भियान

बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को दी जाएगी समझाइश, जारी किया पोस्टर

less than 1 minute read
Sep 26, 2024
AI image

भोपाल. नाबालिगों के साथ हो रही घटनाओं के बाद स्कूल शिक्षा विभाग जागरुकता कार्यक्रम शुरू करेगा। बच्चों को स्कूलों में अनसेफ टच के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए लिए पुलिस ने भी पोस्टर जारी किया है। इसे स्कूलों में सर्कुलेट किया जाएगा।

बीते कुछ दिनों से राजधानी में नाबालिगों से यौन उत्पीडऩ की घटनाएं बढ़ गई हैं। स्कूल से लेकर सड़कों तक पर मामले सामने आए। ऐसे में बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों सहित आम लोगों में जागरुकता लाने का काम शुरू किय जा रहा है। इसमें पोस्टर और स्लोगन के साथ विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।

ना छिपाओ, अपनों को बताओ, पुलिस ने जारी किया पोस्टर

बच्चों में ऐसी घटनाओं के प्रति जागरुकता लाने पुलिस ने पोस्टर जारी किया है। ना छिपाओ अपनों को बताओ स्लोगन से इसे जारी किया गया। छोटे बच्चों को जागरुक करने की कोशिश है कि अगर उनके साथ कोई बैडटच होता है तो वे तुरंत घर में अभिभावकों से बात शेयर करें।

सोशल मीडिया के जरिए हर एक तक पहुंचाने की कोशिश

इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया है। ताकि यह हर एक तक पहुंच सके।

Also Read
View All

अगली खबर