भोपाल

MP-UP के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 6 बड़े स्टेशनों में होगा स्टॉपेज

Indian railway: गणतंत्र दिवस के आसपास घर आने-जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है....

less than 1 minute read
Jan 25, 2026
Indian railway (Photo Source - Patrika)

Indian railway: गणतंत्र दिवस के आसपास घर जाने और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है। यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण करने के लिए भोपाल-हजरत निजामुद्दीन-भोपाल के बीच 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। बता दें कि रेलवे के इस फैसले से बीना रेलवे जंक्शन सहित रास्ते में पड़ने वाले कई प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सफर में काफी आसानी होगी।

ये भी पढ़ें

65 वर्ष की आयु में 20% की जाए पेंशनवृद्धि, दिया गया ज्ञापन

ये रहेगी ट्रेन की टाइमिंग

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 02155 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 26 जनवरी को भोपाल स्टेशन से रात 20:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बीना 21:55 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी 00:05 बजे (मध्य रात्रि), आगरा कैंट 03:20 बजे तथा मथुरा 04:20 बजे पहुंचकर सुबह 07:20 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

ये रहेगी वापसी की टाइमिंग

वापसी में गाड़ी संख्या 02156 हजरत निजामुद्दीन भोपाल स्पेशल 25 एवं 27 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान करेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 एलएचबी कोच रहेंगे, जिनमें पांच तृतीय वातानुकूलित (उएसी), दो इकोनामी 3एसी, पांच स्लीपर क्लास, चार सामान्य श्रेणी, एक एसएलआरडी तथा एक जनरेटर कार शामिल है।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। रेल अधिकारियों के अनुसार, त्यौहारों और छुट्टियों के समय ट्रेनों में होने वाली वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है।

यात्रियों के की गई अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस के दौरान यात्रा की योजना बनाते समय इस सुविधा का लाभ लें। ट्रेन के समय, ठहराव और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए यात्री स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद हेल्पलाइन 139 या आधिकारिक रेलवे वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

‘लोकेशन मर्जर’ का खाका तैयार, 200 से ज्यादा जगहों पर बढ़ेंगे रेट

Published on:
25 Jan 2026 11:56 am
Also Read
View All

अगली खबर