Festival Special Train : अगर आप त्यौहार में मौके में घर जाना चाहते है तो आपके लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है। इसके लिए स्पेशल ट्रेन का शेडयूल जारी किया है।
Festival Special Train : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहारी सीजन पर दिवाली और छठ पर्व के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 3 स्टेशनों जिसमें रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी से गुजरने वाली दिवाली और छठ स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 26 से 12 अक्टूबर के बीच चलेगी।
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य चलाई जाने वाली ट्रेन 18 दिनों तक हफ्ते में 6 दिन चलेगी। गोरखपुर से महबूबनगर के बीच दोनों तरफ से 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेन 7 सितंबर से 30 सितंबर के बीच चलाई जाएगी। ये भोपाल और इटारसी स्टेशन पर स्टॉप लेगी।
-गाड़ी नंबर 05303 गोरखपुर - महबूबनगर- सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर से 30 तक (13 ट्रिप ) में हर शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 8:30 बजे शुरु होकर रात 11 बजकर 10 मिनट पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यहां से अन्य स्टेशनों से होकर शाम 7:15 बजे महबूबनगर स्टेशन पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर रविवार महबूबनगर स्टेशन से रात 10:10 बजे शुरु होकर उसी क्रम में स्टॉपेज लेते हुए तीसरे दिन दोपहर 1:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।