भोपाल

समर्थन मूल्य पर ज्वार-बाजरा की खरीद शुरु, फसल बेचने के बाद किसानों के खाते में ऐसे आएगा पैसा

MP News : खरीदी हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक की जाएगी। किसान निर्धारित समय पर उपार्जन केंद्रों पर पहुंचकर ज्वार और बाजरा की बिक्री कर सकेंगे।

less than 1 minute read

MP News : खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार, बाजरा की खरीदी आज से शुरू गई है। खरीदी 20 दिसंबर तक की जाएगी। ज्वार मालदंडी का 3421 रुपए, ज्वार हाईब्रिड का 3371 रुपए और बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपए है। किसानों से एफएक्यू गुणवत्ता की उपज इन्हीं दरों पर उपार्जित होगी।

खरीदी हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक की जाएगी। किसान निर्धारित समय पर उपार्जन केंद्रों पर पहुंचकर ज्वार और बाजरा की बिक्री कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि बाजरा के लिए 9 हजार 854 और ज्वार के लिए 5 हजार 933 किसानों ने पंजीयन कराया है।

भुगतान व्यवस्था

समर्थन मूल्य पर ज्वार और बाजरा की खरीदी के बाद भुगतान, कृषक पंजीयन के दौरान आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। ज्वार और बाजरा उपार्जन अवधि के दौरान पड़ोसी राज्यों से उपार्जन केंद्र पर लाई जाने वाली उपज की अवैध बिक्री को रोकने के लिए पूरी कार्रवाई के निर्देश कलेक्टरों को दिये गए हैं।

इस नंबर पर सीधे कंट्रोल रूम में होगी बात

जिला स्तरीय समिति उपार्जन संबंधी सभी विवादों का अंतिम निराकरण और उपार्जित खाद्यान्न की गुणवत्ता की निगरानी करेगी। राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम भी स्थापित किया गया है। इसका नंबर 0755-2551471 है। उपार्जन अवधि में कंट्रोल रूम सुबह 9 से शाम 7 बजे तक चलेगा।

Updated on:
22 Nov 2024 10:44 am
Published on:
22 Nov 2024 10:42 am
Also Read
View All

अगली खबर