भोपाल

Jyotiraditya Scindia: एमपी में रुतबा वापस पाने जीत से ज्यादा की दरकार! ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी चुनौती

Jyotiraditya Scindia Guna lok Sabha Seat Result 2024: गुना से सांसद केपी यादव की टिकट काटकर जब बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया तो उनके सामने दोहरी चुनौती थी। उन्हें केवल जीत की ही जरूरत नहीं थी बल्कि अपना खोया रुतबा दोबारा पाने के लिए जबर्दस्त जीत की दरकार थी।

2 min read
Jun 04, 2024
Jyotiraditya Scindia Guna lok Sabha Seat Result 2024:

Jyotiraditya Scindia Guna lok Sabha Seat Result 2024: गुना लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव से 5 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हो चुके हैं। आधिकारिक तौर पर अभी जीत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सिंधिया समर्थकों का जश्न चालू हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी पर लाखों की इस बढ़त के साथ ही सिंधिया ने पिछले चुनाव में हार के बाद खोई अपनी साख भी कुछ हद तक वापस पा ली है।

गुना से सांसद केपी यादव की टिकट काटकर जब बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया तो उनके सामने दोहरी चुनौती थी। उन्हें केवल जीत की ही जरूरत नहीं थी बल्कि अपना खोया रुतबा दोबारा पाने के लिए जबर्दस्त जीत की दरकार थी। यादव बाहुल्य गुना सीट पर कांग्रेस के यादव प्रत्याशी पर 5 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बड़ी चुनौती पार कर ली है।

सन 2018 और 2019 ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए किसी दु:स्वप्न से कम नहीं थे। 2018 में एमपी में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम पद पर उनकी तगड़ी दावेदारी थी पर राहुल गांधी ने कमलनाथ को तरजीह दी। सिंधिया मन मसोसकर रह गए। अगले ही साल 2019 में लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी परंपरागत गुना सीट भी गंवा बैठे। पार्टी में साख कम हुई तो सिंधिया अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में चले गए। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर फिर बीजेपी को सत्ता पर काबिज कराया और खुद केंद्र में मंत्री बन गए थे।

गुना लोकसभा सिंधिया परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। यहां से राजमाता विजयाराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया और उनके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जीतते रहे पर 2019 के लोकसभा चुनाव में मानो गजब हो गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया तब यहां से बीजेपी के प्रत्याशी
कृष्णपाल सिंह यादव से बुरी तरह हार गए। तब सिंधिया कांग्रेस में थे। केपी यादव ने उन्हें 1 लाख 25 हजार वोटों से करारी मात दी थी। बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव को 614049 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को महज 488500 वोट मिले थे।

गुना लोकसभा सीट 2024 — अपडेट
बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिले 783947 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह को मिले 328978 वोट
ज्योतिरादित्य सिंधिया 502914 वोटों से आगे
बसपा प्रत्याशी धनीराम चौधरी तीसरे नंबर पर

Published on:
04 Jun 2024 04:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर