Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को दिवाली से पहले 3 हजार रुपए देने की मांग उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने उठाई है।
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर महंगाई भत्ता देने की घोषणा के बाद से सियासत ने नया मोड़ ले लिया है। अब लाड़ली बहनों को भी 3 हजार खाते में देने की मांग कांग्रेस ने उठाई है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने डीए पर कहा कि केंद्र सरकार 7 प्रतिशत डीए दे रही और राज्य सरकार 4 प्रतिशत दे रही है। जबकि दोनों जगह समानता रहनी चाहिए।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने दिवाली के पहले लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार रुपए डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विजयपुर में सीएम ने मंच से बहनों के खाते में 3 हजार रूपए देने की बात कही थी। यह बात 2023 के चुनाव में भी कही गई थी। दीपावनी मिठाइयों का त्योहार होता है। इस दिवाली बहनों को मीठा भी खिलाएं सरकार। 3 हजार रुपए बहनों को दिवाली के पहले दें, ऐसा किया तो मैं सीएम का जीवन भर ऋणी रहूंगा। जल्द से जल्द बहनों को तीन हजार रूपए जारी करें।
विजयपुर उपचुनाव में लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए जो वचन पत्र में वादा किया है। वह पूरा होगा। सरकार ने 1 हजार से बढ़ाकर राशि को 1250 किया और बहुत जल्द राशि को 3 हजार रुपए महीना कर दी जाएगी।