Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को दे सकती है बड़ी सौगात...।
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट है। लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। इस बात के संकेत मध्यप्रदेश सरकार की नई तैयारी से मिल रहे हैं। दरअसल मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को बजट में प्राथमिकता देगी और इसके लिए महिला बाल विकास विभाग का बजट बढ़ा सकती है। 16 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले मप्र. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा, जो 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार बजट में लाडली बहना को प्रथामिकता देगी। साल 2025-26 का बजट 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। इसमें लाडली बहना योजना और 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जैसी योजना के लिए प्रविधान रहेगा। बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग को लगभग 27 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि लाड़ली बहना योजना पर सालभर में लगभग 18 हजार करोड़ रुपये व्यय हो रहे हैं।
बता दें कि एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। शुरुआती महीनों में महिलाओं के खातें में सिर्फ 1000 रुपए ही ट्रांसफर किए जाते थे। लेकिन बाद में योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई। वर्तमान में प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख से भी ज्यादा महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है और हर महीने उनके खाते में सरकार 1250 रूपए की किस्त ट्रांसफर करती है।