Man Committed Sucide : युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद स्थानीय लोगों में खासा नाराजगी देखी जा रही है। कुछ रहवासियों का तो यहां तक कहना है कि- 'नगर निगम आए तो घसीटकर मारो… उनके सिर फाड़ दो।'
Man Committed Sucide :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की भदभदा बस्ती को पिछले दिनों प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर खत्म किया था। ऐसे में यहां करीब 4 पीढ़ियों से रह रहे लोगों के सिर से छत छिन गई, जिसके चलते रहवासियों में खासा नाराजगी देखी गई। हालांकि, प्रतिष्ठापना के बाद हटाए गए लोगों को अन्य स्थान पर शेड के मकान बनाकर दिए गए। इसी बीच अब इसी बस्ती में रहने वाले परिवार के एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कारण ये सामने आया है कि लड़के ने प्रशासन की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया है। घटना के बाद जहां एक तरफ प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
बेटे की मौत के बाद परिजन का कहना है कि नगर निगम और प्रशासन के लोग उस शेड को भी तोड़ने को धमकी दे रहे थे, जिसे खुद प्रशासन ने हमारे घर तोड़ने के बाद अलॉट किया था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर बेटे शादाब ने ये कदम उठाया है। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद रहवासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों में से एक ने तो यहां तक कहा कि 'अगर नगर निगम से कोई भी कर्मचारी आए तो उसे घसीट घटीकर मारो। यहां तक की उसका सिर फोड़ दो।'
बता दें कि भदभदा बस्ती हटाने के बाद यहां के रहवासियों को प्रशासन ने टीटी नगर क्षेत्र में शेड के घर बनाकर दिए थे। लेकिन, अब ये लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन उसे फिर से तोड़ने की धमकी दे रहा है। यही कारण है कि इन धमकियों से त्रस्त होकर उनके इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल, टीटी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
इस दौरान एक शख्स ने कहा कि 'नगर निगम के अलावा किसी ने परेशान नहीं किया। महिला तहसीलदार और संतोष गुप्ता ने हमें भदभदा बस्ती से हटाया और कहा कि उन्हें फ्लैट दिया जाएगा। लेकिन, यहां टीन शेड में रहने को कह दिया। इतनी प्रताड़नाओं के बाद जैसे-तैसे हम अपने पूरे बर्बाद हुए सामान के साथ इन शेडों में आकर रहे ही हैं कि ये लोग यहां भी हमें सुकून से नहीं रहने दे रहे। हमसे कहा जा रहा है कि तुम्हें यहां से भी लात मारकर भगाया जाएगा।'