Bhopal Roads एमपी की राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में खासा बदलाव किया गया है।
Bhopal roads - एमपी की राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में खासा बदलाव किया गया है। शहर के लिए नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है जोकि 30 मार्च तक लागू रहेगा। इसके अंतर्गत नगर यातायात पुलिस द्वारा राजधानी के कई प्रमुख रास्ते भारी वाहनों के लिए बंद कर दिए गए हैं, कई मार्ग डायवर्ट किए गए हैं। ईद सहित आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से शहर के प्रमुख बाजारों और उनके आसपास की यातायात व्यवस्था बदली गई है। त्योहारों पर बाजारों में होनेवाली भीड़भाड़ के बीच ट्रैफिक सुगम बना रहे, इसके लिए विशेष प्लान बनाकर कई जगहों पर पार्किंग भी बनाई गई है।
पुराने भोपाल के जुमेराती, चौक बाजार, आजाद मार्केट, नवबहार चौक, हनुमानगंज, छोटा व बड़ा बैरागढ़ आदि जगहों पर भारी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन बाजारों में मालवाहक वाहन भी नहीं जा सकेंगे। 24 से 30 मार्च तक ये प्रतिबंध लागू रहेंगे। इस दौरान वाहनों की पार्किंग, लोडिंग-अनलोडिंग पर भी नियमों पर सख्ती से पालन कराया जाएगा।
सभी प्रमुख बाजारों में बाइक और आटो आदि के लिए भी निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करने की अनुमति दी जाएगी। सदर मंजिल और सरस्वती प्रकाशन के पास मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
सुबह 7 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग
30 मार्च तक बाजारों में रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक सामान की लोडिंग अनलोडिंग की जा सकेगी। बाजारों में केवल पैदल खरीदार ही प्रवेश कर सकेंगे।
विशेष पार्किंग
व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई विशेष पार्किंग मंजूर की हैं। भारत टॉकीज क्षेत्र की ओर से आने वाली बाइक लालघाटी मैदान में पार्क की जा सकेंगी। इतवारा, मारवाड़ी रोड, हमीदिया रोड, लक्ष्मीपुरा, रंगमहल कार्नर आदि की ओर से आने वाली कारों को चौक बाजार इलाके में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। संगम टॉकीज की ओर से आने वाले सब्जी विक्रेताओं के चारपहिया या तिपहिया वाहनों को सब्जी मंडी परिसर में ही पार्क करने की अनुमति रहेगी।