भोपाल

टेरर फंडिंग मामले में फंस गई एटीएस; जिसे किया गिरफ्तार उसकी छत से गिरकर मौत, नौ सदस्य सस्पेंड

MP News: मध्यप्रदेश एटीएस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरियाणा पुलिस ने एटीएस के ऊपर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Jan 10, 2025

MP News: मध्यप्रदेश एटीएस के खिलाफ हरियाणा में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जिसके चलते एडीजी इंटेलिजेंस ने 9 सदस्यों को निलंबित कर दिया है। इसमें इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल हैं। मामले की हरियाणा पुलिस ने ज्यूडिशियल जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना स्थित एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर बिहार निवासी हिमांशु की मौत हो गई थी। वह एमपी में चल रहे टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों में से एक था। मृतक के परिजनों ने एटीएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा है कि हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा गया और फिर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था।

आरोपियों के पास से मिले थे 41 फोन और 85 डेबिट कार्ड


मध्यप्रदेश एटीएस ने 6 आरोपियों से 14 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 41 मोबाइल फोन और 85 डेबिट कार्ड बरामद किए गए थे। इसमें हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क के जिम्मेदार थे। इसमें चार अन्य सहयोगी थे। मामले की जांच साइबर सेल और एटीएस की ओर से की जा रही है कि कहीं आरोपियों का टेरर लिंक था या नहीं।

Updated on:
10 Jan 2025 02:17 pm
Published on:
10 Jan 2025 02:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर