भोपाल

एमपी की पूर्व सीएम ने सौरभ शर्मा को बताया केंचुआ, बोलीं-अजगर अभी नहीं आया बाहर

MP News: पूर्व सीएम के उमा भारती ने कहा कि आज गहराइयों में से सौरभ शर्मा अकेला केंचुआ निकला अभी अजगर तो निकला ही नहीं हैं।

2 min read
Jan 24, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मिले करोड़ों की जांच एजेंसियां कर रही हैं। इस मामले पर अब पूर्व सीएम उमा भारती ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि चूहे का बिल गहराता गया। और आज गहराइयों में से सौरभ शर्मा अकेला केंचुआ निकला अभी अजगर तो निकला ही नहीं हैं।

चेकपोस्ट घोटाले के लिए किसे मानती हैं जिम्मेदार


परिवहन चेकपोस्ट घोटाले पर उमा भारती ने कहा कि 2003 में मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरे सामने ये बात आ गई थी। उस समय मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी से बात की। मैंने पूछा कि भाई इसको कैसे करना है। मैं चाहती हूं कि हम यहां से पूरा रेवेन्यु वसूल कर सकें। हमारी उस समय की जो प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने ही मुझे ये सुझाव दिया था कि शराब का रेवेन्यु अगर 1500 करोड़ है तो हम 3 हजार करोड़ की व्यवस्था कर लें। तो उन्होंने मुझसे कहा कि शराब नीति में परिवर्तन करके लॉटरी व्यवस्था कर दीजिए।

केंचुआ निकला अभी अजगर बाकी


इस दौरान उमा भारती ने बताया कि सबसे पहला सुझाव चेकपोस्ट का दिया। तभी उन्होंने मुझसे कहा कि इसमें बहुत बड़ी गड़बड़ है। हम शॉर्ट नोटिस टेंडर प्रक्रिया में आ ही रहे थे। कि जो लोग गुजरात में ये काम कर रहे हैं। जो एक्सपर्टाइज लिए हुए हैं।उन्हीं की टीम से सलाह लेकर हम ये काम कर लेंगे। मैं इतने में चली गई। उसके बाद चूहे का बिल गहराता गया। और आज गहराइयों में से सौरभ शर्मा अकेला केंचुआ निकला अभी अजगर तो निकला ही नहीं हैं।

शराबबंदी पर कही ये बात


आगे उमा भारती ने बताया कि मोहन यादव ने 17 शहरों में शराबबंदी का निर्णय किया है। मोहन जी, शिवराज जी और वीडी शर्मा इन तीनों का निजी जीवन बहुत साफ-सुथरा है। उसका परिणाम, उनकी पॉलिसी में भी दिखता है। मेरी इच्छा तो यह है कि पूर्ण शराबबंदी होनी चाहिए।

Updated on:
24 Jan 2025 02:02 pm
Published on:
24 Jan 2025 02:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर