भोपाल

इंदौर-जबलपुर को मिला सम्मान; उज्जैन को बड़ी सौगात, इन 7 शहरों में होंगे विकास कार्य

MP News: मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 7 शहरों में 1253.65 करोड़ रूपये के काम किए जा रहे हैं।

2 min read
Dec 27, 2024

MP News: मध्यप्रदेश में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। जिससे आम आदमी की जीवनशैली में सुधार हो रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के जरिए सात शहरों में 1253 करोड़ 65 लाख रुपए के 21 काम पूरे किए जा चुके हैं। अभी 828 करोड़ के 43 कार्य प्रगति में है। इन सात शहरों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना शामिल हैं।

उज्जैन में बनेगा यूनिटी मॉल


केंद्र सरकार के द्वारा स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेटस् अंडर पार्ट-VI तहत एक जिला - एक उत्पाद के प्रचार-प्रसार के लिए उज्जैन में 284 करोड़ रुपए की लागत से यूनिटी मॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में 142 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इससे छोटे व्यापारियों को अपना सामान बेचने के लिए जगह मिलेगी। इस प्रोजेक्ट को अगस्त 2025 में तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

द सिटी इन्वेस्टमेंटस् टू इनोवेट इंटीग्रेट एण्ड सस्टेन में दो शहर

स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही द सिटी इन्वेस्टमेंटस् टू इनोवेट इंटीग्रेट एण्ड सस्टेन' प्रोग्राम के तहत उज्जैन और जबलपुर को जगह मिली है। इस योजना के अंतर्गत वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित कार्यों के लिए 135 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही चैलेंज कंपोनेंट-2 के अंतर्गत नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किए थे। जिसे केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।

जबलपुर-इंदौर को स्मार्ट सिटी से किया गया सम्मानित


केंद्र सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नर्चरिंग नेबहुड 1.0 के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों के लिए जबलपुर और इंदौर स्मार्ट सिटी को सम्मानित किया जा चुका है। इंदौर स्मार्च सिटी द्वारा सार्वजनिक जगहों और बस्तियों में विकास कार्य किए गए हैं। साथ ही जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आंगनवाड़ी, पार्कों के विकास कार्य और सिविल अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर का निर्माण प्रमुखता से किया जा रहा है।

Updated on:
27 Dec 2024 06:32 pm
Published on:
27 Dec 2024 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर