MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर बड़ा आरोप लगा दिया है। जिससे राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चाएं हो रही है।
MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में एक नए विवाद की एंट्री हो गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सुरेंद्र दुबे के साथ मिलकर हिमांशु भार्गव की हत्या करवा सकते हैं।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नरोत्तम मिश्रा के साथ यह लड़का सुरेंद्र दुबे रहता है जिसे जिला सत्र न्यायालय दतिया से 5 वर्ष की सजा है एवं आदतन अपराधी है। इसने रघुबर दयाल जी को 20 साल पहले गोली मारी थी। दतिया एसपी को टैग करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा कि जिसमें इसे 5 साल की सजा है एवं कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं।
आगे उन्होंने लिखा है कि हिमांशु भार्गव को यह शक है कि नरोत्तम मिश्रा इससे मिलकर उसकी हत्या करवा सकते हैं जिसकी शिकायत हिमांशु ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। सीएम मोहन यादव से मेरी आप से प्रार्थना है। हिमांशु और उसके परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान करें।