MP News: मध्य प्रदेश सरकार तहसीलदार और नायब तहसीदार पर बड़े एक्शन की तैयारी में है।
MP News: मध्य प्रदेश में ड्यूटी टाइम पर कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर सरकार बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। ड्यूटी से गायब रहने वाले अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्म कार्रवाई की जाएगी। इसके संबंध में सभी संभागयुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
राजस्व विभाग के अपर सचिव के अनुसार, 3 जून को कैबिनेट के फैसले के अनुसार राजस्व अधिकारियों और न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों का विभाजन किया गया था। जिसके विरोध में कई तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपने दफ्तरों से गायब थे। विभाग की ओर से इसे शासन की नीतियों के खिलाफ और अनुशासनहीनता की श्रेणी में बताया गया था।
प्रशासन की ओर से संभागायुक्तों को निर्देशित किया गया कि विभाग के 22 नवंबर 2006 के स्थायी निर्देश और मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अनुसार हड़ताल, धरना या सामूहिक अवकाश जैसी गतिविधियां दुर्व्यवहार की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई आवश्यक है। ऐसे में यदि कोई अफसर ड्यूटी से गायब मिलता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर जानकारी राजस्व विभाग को दें।