भोपाल

पीएम मोदी की बड़ी सौगात, रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी लाइन को दी मंजूरी..

mp news: सीसीईए की बैठक में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भारतीय रेल में दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मिली मंजूरी...।

less than 1 minute read
May 28, 2025
सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो

mp news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को दो बड़ी सौगातें दी गई हैं। भारतीय रेल में दो मल्टीट्रैकिंग योजनाएं मंजूर की गई हैं जिनसे यात्रियों और वस्तुओं का तेज गति से परिवहन होगा। जिन दो परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है उनमें रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी लाइन व वर्धा-बल्हारशाह चौथी लाइन शामिल हैं।

3399 करोड़ रूपये अनुमानित लागत

रतलाम-नागदा तीसरी व चौथी लाइन और वर्धा-बल्हारशाह चौथी लाइन इन दोनों परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 3,399 करोड़ रुपये (लगभग) है और इन्हें 2029-30 तक पूरा किया जाएगा। रतलाम-नागदा तीसरी व चौथी लाइन को मंजूरी मिलने के बाद रतलाम और नागदा के बीच रेलवे नेटवर्क और भी ज्यादा मजबूत होगा और ट्रेनों के संचालन में सहूलियत होगी। बता दें कि रतलाम जंक्शन मध्यप्रदेश के प्रमुख रेल जंक्शनों में से एक है जिससे रोजाना सैकड़ों ट्रेनें गुजरती हैं।

एमपी-महाराष्ट्र के चार जिलों को होगा फायदा

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के चार जिलों को समाहित करने वाली ये दो परियोजनाएं भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 176 किलोमीटर तक विस्तारित करेंगी। प्रस्तावित मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना लगभग 784 गांवों तक संपर्क सुविधा बढ़ाएंगी, जिनकी आबादी लगभग 19.74 लाख है। ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं, जो क्षेत्र में व्यापक विकास के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाएंगी, जिससे उनके लिए रोजगार/स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Published on:
28 May 2025 05:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर