MP News: भोपाल ड्रग्स मामले में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए AIMIM के पूर्व नेता तौकीर निजामी के बेटे तौफीक निजामी को गिरफ्तार कर लिया है।
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए ड्रग्स मामले में AIMIM के पूर्व नेता तौकीर निजामी के बेटे तौफीक निजामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक भूरी की पिस्टल और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ है। मौके पर पुलिस को कई और अहम सुराख भी हाथ लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स और यौन शोषण मामले में जल्द ही क्राइम ब्रांच और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
दरअसल, ड्रग तस्कर यासीन मछली ने एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। यासीन की गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही पीड़िता थाने पहुंची थी। युवती ने आरोप लगाया था कि एमपी नगर स्थित फाइव स्टार होटल में यासीन ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। युवती की यासीन से दो साल पहले एक क्लब में मुलाकात हुई थी।