भोपाल

एमपी में नवंबर से शुरू होगा जिले और तहसील के सीमांकन का काम, आयोग को भेजे जाएंगे प्रस्ताव

MP News: मध्यप्रदेश में जिलों और तहसीलों के गठन का काम नवंबर में तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। इसके आम-आदमी और जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव भी लिए जाएंगे।

less than 1 minute read
Oct 22, 2024

MP News: मध्यप्रदेश में जिलों और तहसीलों के गठन का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए मार्च 2024 में प्रदेश की प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन का प्रस्ताव किया गया था। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में नए जिले बनाने और तहसीलें बनाने की मांग उठी थी। जिसे देखते हुए सरकार ने परिसीमन आयोग का गठन कर दिया था।

क्या बोले सीएम मोहन यादव


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मार्च 2024 में प्रदेश की प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन का प्रस्ताव किया गया था। इसी क्रम में संभाग, उपसंभाग, जिले, तहसील और विकासखंडों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। इसके लिए आम आदमी, जनप्रतिनिधि अपने सुझाव, आवेदन देंगे। जिसके बाद इसकी प्रक्रिया शुरु की जा सकेगी।


आगे सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्र की सीणाओं के प्रस्ताव भी आयोग को दिए जाएंगे। पुनर्गठन आयोग के द्वारा नवंबर महीने से संभागों के दौरे शुरू किए जाएंगे। आवेदन और अभ्यावेदन के लिए आयोग द्वारा 4 से 6 महीने तक का समय रहेगा।

दो नए जिले बनाने की उठी थी मांग


मध्यप्रदेश में दो नए जिले बनाने की मांग उठी थी। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि बीना और जुन्नारदेव को जिला बनाया जा सकता है। इसके लिए राजस्व विभाग की ओर से प्रस्ताव भी भेज दिया गया था, लेकिन कई जगहों पर जिलों और तहसीलों की उठती मांग को देखकर सरकार ने पुनर्गठन आयोग का गठन कर दिया।

Updated on:
22 Oct 2024 06:57 pm
Published on:
22 Oct 2024 06:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर