scam sc सड़क से लेकर विधानसभा तक गूंज रहे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।
MP nursing scam whistleblower petition in Supreme Court SC एमपी की बीजेपी सरकार नर्सिंग कॉलेज घोटाले में घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सोमवार को प्रदेशभर में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में भी यह मुद्दा छाया रहा। रही सही कसर मामले के व्हिसल ब्लोअर ने यह कहकर पूरी कर दी कि जिन नर्सिंग कॉलेजों को सीबीआई CBI जांच से छूट मिली है, उनकी भी जांच की मांग करेंगे। सड़क से लेकर विधानसभा तक गूंज रहे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।
नर्सिंग कॉलेज घोटाला में शिकायतकर्ता एनएसयूआई NSUI नेता रवि परमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी की है। परमार के अनुसार फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कुछ नर्सिंग कॉलेज सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले आए। जांच अधिकारियों की रिश्वतखोरी सामने आने के बाद की नई परिस्थितियोें में माननीय सर्वोच्च न्यायालय से इन कालेजों की भी सीबीआई जांच कराने की मांग की जाएगी।
व्हिसल ब्लोअर रवि परमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे और कॉलेज की निरीक्षण रिपोर्ट के परीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की है। जिस निरीक्षण रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजों की सीबीआई जांच पर रोक लगाई, उसमें भी कई कमियां हैं। इन्हीं तथ्यों को सर्वोच्च न्यायालय के सामने रखकर कॉलेजों की सीबीआई जांच पर लगी रोक हटाने की मांग करेंगे।