भोपाल

MP BJP – बीजेपी में बगावत, राज्यसभा चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हुए पार्टी नेता

MP Rajya Sabha Election Kuldeep Belawat मध्यप्रदेश में राज्य सभा की इकलौती सीट के लिए बीजेपी में बागी सुर फूटे हैं।

2 min read
Aug 21, 2024
MP Rajya Sabha Election George Kurien Kant Dev Singh Kuldeep Belawat KP Yadav

MP Rajya Sabha Election George Kurien Kant Dev Singh Kuldeep Belawat KP Yadav मध्यप्रदेश में राज्य सभा की इकलौती सीट के लिए बीजेपी में बागी सुर फूटे हैं। राज्यसभा सीट के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को अपना प्रत्याशी बनाया है जिन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। बुधवार को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के साथ ही दो अन्य बीजेपी नेताओं ने भी नामांकन दाखिल कर दिया। इनमें से एक नेता ने कहा है कि पार्टी के निर्देश पर उन्होंने नामांकन भरा है जबकि दूसरे नेता साफ तौर पर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ खड़े होने की बात कह रहे हैं।

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर चुनाव प्रक्रिया चल रही है। सिंधिया ने गुना लोकसभा से जीत के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। मंगलवार को बीजेपी ने इस सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जॉर्ज कुरियन का नाम घोषित कर दिया। इससे गुना के पूर्व सांसद केपी यादव सहित प्रदेश के कई नेताओं को तगड़ा झटका लगा।

जॉर्ज कुरियन सुबह विशेष विमान से भोपाल आए और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व सीएम मोहन यादव के साथ जाकर नामांकन दाखिल कर दिया। जॉर्ज कुरियन के अलावा दो और बीजेपी नेताओं ने राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया है।

बीजेपी नेता कांत देव सिंह ने पार्टी के निर्देश पर नामांकन पत्र जमा किया। बताया जा रहा है कि उनसे डमी केंडिडेट के रूप में नामांकन जमा करवाया गया है। इधर एक अन्य बीजेपी नेता कुलदीप बेलावत ने भी राज्यसभा सीट के लिए नामांकन जमा कर दिया। वे अधिकृत प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। भोपाल निवासी कुलदीप बेलावत खुद को बीजेपी का कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए साफ कह रहे हैं कि वे चुनाव मैदान से नहीं हटेंगे।

Updated on:
21 Aug 2024 07:39 pm
Published on:
21 Aug 2024 07:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर