भोपाल

एमपी आएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम से पहले सीएम मोहन ने देखीं तैयारियां

MP News: 31 मई को पीएम मोदी भोपाल में जम्बूरी मैदान में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे इंदौर मेट्रो, सतना-दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

less than 1 minute read
May 21, 2025
PM Modi MP Visit (Image Source_ CM Mohan Yadav X)

PM Modi MP Visit:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदन में 31 मई को भव्य आयोजन होना प्रस्तावित है। इस आयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तैयारियों का पूरा जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले 'महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन' की तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को उत्तम प्रबंध हेतु दिशा-निर्देश दिए।'

सीएम ने आगे लिखा कि, 'लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर महिला उद्यमियों, कामगारों, महिला स्व-सहायता समूहों, लाड़ली बहनों का यह महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से 2 लाख से अधिक महिलाएं सहभागिता करेगी। महा सम्मेलन में आदरणीय प्रधानमंत्री जी इंदौर मेट्रो तथा सतना एवं दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।'

मप्र प्रवास पर उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi MP Visit) मप्र प्रवास पर आएंगे। 26 मई को धनखड़ नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ करेंगे। उद्योग व कृषि क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को क्षेत्रीय उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। वहीं, 31 मई को पीएम मोदी भोपाल में जम्बूरी मैदान में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे इंदौर मेट्रो, सतना-दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। पीएम देवी अहिल्या को समर्पित डाक टिकट व सिक्के का विमोचन भी कर सकते हैं।

Published on:
21 May 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर