MP News: ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किया है।
MP News: ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किया है। इसी के साथ प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर डीजीपी कैलाश मकवाना शुक्रवार दोपहर 12 बजे सभी जिलों के एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इसमें आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर विशेष गाइडलाइन तय की जाएगी। इधर, बुधवार को हुई मॉक ड्रिल के बाद पुलिस पूरी तरह तैयार है।
● जिलों में बढ़ेगी पेट्रोलिंग, गांव तक जागरूक करने के निर्देश।
● इंटरनेट पर झूठी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए साइबर पुलिस भी इंटरनेट पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
● जिला पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करेगी।
● गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस(India-Pakistan Tension) की जिम्मेदारी तय की गई है।