power cut in bhopal : बिजली विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में अलग अलग समय के हिसाब से दिनभर में 5 घंटे के लिए बिजली कटौती की जा रही है।
मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) की राजधानी भोपाल ( Bhopal News ) में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आज फिर बिजली कटौती ( power cut ) की जाएगी। मेंटेनेंस को लेकर आज 20 मई सोमवार को भी 30 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए शेड्यूल जारी किया गया है।
प्लेटिनम प्लाजा, जहांगीराबाद, चर्च रोड, चिखली रोड एवं इसके आसपास के इलाके में बिजली कटौती की जाएगी।
सुमित्रा परिसर, शिविका एनक्लेव, ईदगाह हिल्स, दाना पानी, मिनाल एनक्लेव, बांसखेड़ी, शिव जानकी वाटिका, सिग्नेचर ग्रीन, शिवालय अस्पताल, 610 क्वार्टर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी।
आदमपुर, छावनी, ईदगाह हिल्स, गुरुद्वारा, नीलकंठ कॉलोनी, सहारा परिसर, मौलाना आजाद कॉलोनी और इसके आसपास के इलाके में बिजली कटौती की जाएगी।