Transfers in education department - मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग में तबादलों के नाम पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।
Transfers in education department - मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग में तबादलों के नाम पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जहां केवल एक पद खाली है वहां दो-दो टीचर्स को भेज दिया गया है। ऐसे स्कूलों में जहां प्रिंसिपल पहले से पदस्थ हैं वहां नए प्रिंसिपलों को भी पदस्थ कर दिया गया है। हाल ये हैं कि लोक शिक्षण संचालनालय यानि डीपीआई और वल्लभ-भवन से अलग-अलग ट्रांसफर आदेश जारी हो रहेे हैं। नियमानुसार टीचर्स के तबादले एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाना है पर वल्लभ भवन से इसके लिए ऑफलाइन ऑर्डर जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में गफलत पैदा हो रही है। तबादलों के नाम पर हो रही ऐसी गड़बड़ी ने प्रदेश के ढाई लाख टीचर्स को परेशानी में डाल दिया है।
टीचर्स और शिक्षक संगठनों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल 3.0 की गड़बड़ियों के कारण हर कोई परेशान हो रहा है। बिना उचित जानकारी लिए ही ट्रांसफर किए जा रहे हैं। टीचर्स के तबादलों में राज्यभर में गड़बड़ियां सामने आ रहीं हैं।
डीपीआई ने टीचर्स के स्थानांतरण के ऑनलाइन आदेश जारी किए हैं जबकि वल्लभ भवन से ऑफलाइन ट्रांसफर हो रहे हैं। इस गड़बड़ी से प्रदेशभर के टीचर्स हलाकान हैं। शिकायत के बाद लोक शिक्षण संचालनालय की कमिश्नर शिल्पा गुप्ता और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव संजय गोयल का बयान सामने आया है।
कमिश्नर शिल्पा गुप्ता का कहना है कि एजूकेशन पोर्टल की खामियों को दूर कर लिया गया है। वल्लभ भवन से जारी किए जा रहे ऑफलाइन ट्रांसफर ऑर्डर अब रुक गए हैं। इस प्रक्रिया में सुधार करवा दिया गया है।
इधर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव संजय गोयल का कहना है कि एजुकेशन पोर्टल 3.0 से ही ऑनलाइन ट्रांसफर ही किए जा रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि ऑनलाइन ट्रांसफर ही मान्य होंगे। सचिव संजय गोयल ने एक पद पर दो को पदस्थ कर दिए जाने को भी अनुचित बताया है।