भोपाल

राजा हत्याकांड से दहशत में पति, कोर्ट में वकील का चौंकाने वाला खुलासा

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद पति-पत्नी के रिश्तों पर दिख रहा असर, आपसी विवाद सुलझाने के बजाय, पत्नी के गुस्से से बचने तलाक मांग रहे पति, पारिवारिक न्यायालय में पहुंचे एक मामले में न्यायालय की काउंसलर ने किया चौंकाने वाला खुलासा...

2 min read
Jul 15, 2025
MP News Raja Raghuvanshi Murder Case Impact on Society(फोटो सोशल मीडिया/Illustration patrika-शिरीष)

MP News: 'मैं राजा नहीं बनना चाहता', यह बात एक युवक ने तब कही जब, पारिवारिक न्यायालय की काउंसलर ने उससे पूछा कि वह पत्नी से तलाक क्यों लेना चाहता है। युवक ने हाल ही में इंदौर में हुए सोनम-राजा हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि वह ऐसा अंजाम नहीं चाहता, इसलिए रिश्ते को खत्म करना बेहतर समझता है।

पत्नी का बदला व्यवहार

करीब 20 वर्षीय युवक और उसकी पत्नी दोनों ही प्राइवेट नौकरी करते हैं। पांच साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी। वकील नु-रुन्निसा खान ने बताया कि महिला ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी। पति ने उसे ट्रेनिंग दिलाकर एक फैक्ट्री में नौकरी दिलाई। इसके बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह अपने एक सहकर्मी के साथ देर रात तक बातें करने लगी।

दोबारा साथ रहने को तैयार पत्नी, पति ने किया इनकार

पति का कहना है कि जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछा, तो उसने उस व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए और दो साल पहले पत्नी अलग रहने लगी। अब पति ने विवाहेतर संबंधों के आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी है, जबकि पत्नी का कहना है कि उसका किसी से कोई गलत रिश्ता नहीं है, वह सिर्फ काम के सिलसिले में बात करती है। वह पति के साथ दोबारा रहने को तैयार है, लेकिन पति मानने को तैयार नहीं है।

कोर्ट में वकील काउंसलर का चौंकाने वाला खुलासा

वकील काउंसलर के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद कई पुरुषों का नजरिया बदल गया है। वे अब समझौता करने की बजाय रिश्ते खत्म करना बेहतर मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि विवाहेतर संबंधों की वजह से हर 15 में से 5 केस इसी वजह से सामने आते हैं।

Published on:
15 Jul 2025 09:24 am
Also Read
View All

अगली खबर